बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशानुसार "गरीब कल्याण दिवस" के अवसर पर जनपद के समस्त विकासखंडों पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के अंतर्गत जनसामान्य को विस्तृत जानकारी देकर पात्र लाभर्थियों का अधिकाधिक आवेदन फॉर्म भरवाये गये।
इस कार्यक्रम में सभी विकासखंडों से कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विकासखंड पंडरीकृपाल में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा, बाल शिशु ग्रह से दीक्षा श्रीवास्तव एवं अमरकांत, विकासखंड कटराबाजार में राजकुमार आर्य एवं प्रदीप कुमार तथा विकासखंड परसपुर में पंकज राव, ब्लॉक झंझरी में नेहा श्रीवास्तव, दीपक दुबे, विकासखंड बभनजोत में जितेंद्र मिश्रा, विकासखंड वजीरगंज में श्रीमती ज्योत्सना सिंह, तरबगंज में जेपी यादव, हलधरमऊ में शिव गोविंद वर्मा, इटियाथोक में चंद्र मोहन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ