रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिना बिकास कार्य कराये ही सरकारी धन का भुगतान करने का मामला सामने आया है। एसडीएम हीरालाल ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच सौंपी है। मामला विकास खंड़ करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बुढ़वलिया से जुड़ा है। यहां के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विनय मौर्य ने एसडीएम, डीएम, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की है। जिसमे कहा गया है कि मार्च 2019 में दो पुलिया का निर्माण कराया जाना दिखाकर 3 लाख 62 हजार 892 रुपये व 3 लाख 14 हजार 664 रुपये ग्राम पंचायत के खाते से भुगतान कर दिया गया। मगर पुलिया आज तक नही बनाई गई है। यही नही अप्रैल 2021 में शौचालय निर्माण पर 72 हजार 600 रुपये, क्षतिग्रस्त का मरम्मत कराने के नाम पर अप्रैल 2021 में 1 लाख 1 हजार 83 रुपये, सोकपिट निर्माण पर 2 लाख 16 हजार रुपये, हयूम पाइप/नाली निर्माण पर 3 लाख 17 हजार 100 रुपये का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। मगर मौके पर कार्य नही कराया गया है। आवेदक ने प्रकरण की जांच कराकर करवाई किये जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार करनैलगंज को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ