रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। राशन वितरण में अनियमितता करने की शिकायत पर हुई जांच में अनियमितता सही पाए जाने पर उप जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। विकासखंड करनैलगंज की ग्राम पंचायत पारा में उचित दर विक्रेता मुन्नी देवी के विरुद्ध इसी गांव के निर्मला सिंह, रामदुलारी, अशोक कुमार, रामराज, कन्हैया लाल, सहज राम आदि द्वारा कुल 14 लोगों ने सामूहिक तौर पर शिकायत किया था कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है। जिसकी जांच उप जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार करनैलगंज से कराई गई। जांच के दौरान राशन कम दिए जाने और अन्य अनियमितता को पाया गया। जिसमें कोटेदार मुन्नी देवी का अनुबंध निलंबित कर दिया गया। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि राशन वितरण में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन राशन कार्ड धारकों को राशन कम मिलता है उनकी शिकायत पर तत्काल जांच होगी और कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ