एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों के चयन वेतनमान जारी न करने के विरोध में जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में धरने का आयोजन किया गया। धरने में जिले के सभी विकास खंड के शिक्षक शामिल हुए।इस दौरान शिक्षक संघ ने कहा कि चयन वेतनमान को लागू करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा विभाग के लिपिक द्वारा लगातार लापरवाही बरतने के कारण शिक्षकों का अहित हो रहा है। धरने में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि शिक्षको के मृतक आश्रित तथा कोविड काल में मृत लोगों के परिजनों को समायोजित करने की दिशा में भी विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं यह धरना अनवरत चलता रहेगा। धरने का संचालन जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रभाशंकर पांडेय ने किया। इस मौके पर पंकज तिवारी, रामानंद मिश्रा, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, अनिल पांडेय, मानवेंद्र, प्रभाकर प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, मनोज पांडेय, सुधीर सिंह, नवीन शुक्ला, जैनेंद्र सरोज, राकेश सिंह,विजय मिश्र, पन्नालाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ