सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले में बुधवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। देखा गया कि क्षेत्र के दुबौलिया बाजार में सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है पानी निकलने का जो रास्ता नालियों के माध्यम से बना था नालिया ही ओवरफ्लो होकर जल की निकासी नहीं कर पा रही हैं। लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। साइकिल सवार व दो पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे जिले में हो रही बारिश से सड़क व चौराहों पर पानी भर गया है कप्तानगंज क्षेत्र के कई गांव में गांव के अंदर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गई है।
मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर के लिए करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें लखनऊ,गाजियाबाद,बाराबंकी, सुल्तानपुर मथुरा सीतापुर हजरत घ्या मुरादाबाद शामली वाराणसी संभल बुलंदशहर बिजनौर अमरोहा गोरखपुर मंडल मुजफ्फरनगर सहारनपुर प्रयागराज बागपत हापुर मेरठ शाहजहांपुर हमीरपुर बलिया जालौन इटावा ललितपुर फरीदाबाद वाया औरैया शामिल है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ