ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के समस्त ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आगामी 14 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करने जा रहे शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों के हितों को भी स्थान दिया है और स्कृल फैमिली को लेकर चलने की जो विधा अपनायी है, वह सराहनीय है। धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षामित्र भी भारी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल एवं प्रांतीय उपमहामंत्री रमेश मिश्र ने समस्त जिला एवं क्षेत्रीय ईकाईयों को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षा मित्र 14 सितम्बर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित धरना कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सफल बनाएं। सरकार से लड़ने एवं अपनी मांंगें मनवाने के लिए सभी शिक्षक कर्मचारियों व संविदा कर्मियों को एक मंच पर आकर मजबूती से जुटकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर महामंत्री शिवमूर्ति पांडेय, मंडल अध्यक्ष राम लाल साहू, संरक्षक जितेन्द्र प्रकाश ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्र, संगठन मंत्री तेजेंद्र कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, रामभाल तिवारी व ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश यादव, राम कुमार शुक्ला उर्फ मार्शल, केसरी नंदन द्विवेदी, तिलकराम वर्मा, नकछेद सोनकर, शिव शंकर, कप्तान वर्मा, वशिष्ठ पांडे, ओम प्रकाश यादव, घनश्याम तिवारी, दीपचन्द्र मिश्र, राज कुमार, अशोक त्रिपाठी एवं फिरोज अहमद को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ