शासन द्वारा गौतम बुध नगर पुलिस व गोंडा पुलिस को एक- एक लाख से पुरस्कृत करने की घोषणा
बी पी त्रिपाठी
गोंडा :गौतम बुद्ध नगर सेअपहृत छात्रा को जिले व गौतम बुध नगर पुलिस के संयुक्त प्रयास के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया गया है ।
बताते चलें कि गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के थाना के गांव सादोपुर निवासी गुलाब सिंह ने बादलपुर थाने में छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । वहां की पुलिस व सर्विस लांस टीम से प्राप्त सूचना के आधार पर छात्रा की लोकेशन गोंडा में पाई गई । इसी सूचना के आधार पर गौतम बुद्ध नगर की पुलिस टीम गोंडा आई थी । पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली सर्विस लांस व एसओजी सहित तीन टीमों का गठन कर संयुक्त छापेमारी शुरू की गई । इस दौरान छात्रा को नगर कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गौतम बुध नगर के बादलपुर थाना से पुलिस को कुछ सूचना प्राप्त हुई थी । जिसके आधार पर तीन टीमों का गठन किया गया था । गौतम बुद्ध नगर व गोंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छात्रा को नगर कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है । विधिक एवं न्यायिक कार्यवाही की जा रही है । शासन द्वारा गौतम बुध नगर व गोंडा पुलिस को एक- एक लाख रुपए पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ