प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कैम्प
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम की दृष्टिगत विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के नेतृत्व में रानीगंज क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत आयोजित निःशुल्क टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 250 से अधिक लोगों के टीकाकरण के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें वितरित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक धीरज ओझा ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति सबका साथ- सबका विकास- सबका सम्मान करते हुए बिना किसी भेद भाव के प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्श अंत्योदय को आत्मसात करते हुए देश की दशा एवं दिशा बदलने का काम किया है। विधायक ने कहा कि उनके जन कल्याणकारी नीतियों से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ देश एवं प्रदेश की सामाजिक आर्थिक उन्नति के मार्ग प्रशस्त किये है। इतना ही नही मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा, प्रतिनिधि नीरज ओझा, मण्डल अध्यक्ष विजय कौशल, चिकित्साधीक्षक डॉ रजनीश प्रियदर्शी, बीपीएम दीपक श्रीवास्तव एवं वसीम, फार्मासिस्ट आर.सी.शर्मा, एएनएम नीलम, धर्म प्रकाश, सागर शुक्ला, हरदेव पटेल, शक्ति गुप्ता, गुड्डू ओझा, सोनू पांडेय आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ