बी पी त्रिपाठी
गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोंचा कासिमपुर में जलमग्न खाते की सरकारी भूमि (तालाब) पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की मांग सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्रामसभा कोंचा कासिमपुर का है। यहां के ग्रामीण लल्लू पुत्र तिलई द्वारा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया है कि ग्रामपंचायत कोंचा कासिमपुर परगना पहाड़ापुर तहसील कर्नलगंज जनपद गोंडा के मजरा खाले कोंचा में गांव से सटे हुए तालाब पर कुछ दबंगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे गांव के पानी निकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।न्याय हित में दबंग व्यक्तियों के अवैध कब्जे से तालाब को मुक्त कराकर तालाब को खाली कराया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे गांव का पानी तालाब में जा सके। शिकायतकर्ता ग्रामीण ने तालाब पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की मांग अधिकारियों से की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ