डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जगदीशपुर कटरा निवासी धमसा प्रसाद तिवारी ने वजीरगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओ में मामला दर्ज कराया है।
वादी द्वारा दर्ज कराये केस के अनुसार शारदा प्रसाद तिवारी व रशीद खां से मित्रवत व्यवहार था। लीलावती पुत्री शीतला प्नेरसाद पाण्डेय निवासी नौबरा थाना मोतीगंज से शारदा प्रसाद तिवारी के शादी की बात चली थी, कि लीलावती रशीद के साथ भाग कर धर्म परिवर्तन कर अपना नाम रुकसाना रख निकाह कर लिया। दोनों अपना दाम्पत्य जीवन यापन करने लगे। इनके द्वारा सलमा बेगम, अब्दुल करीम व समीर खां का जन्म हुआ। इसी बीच शारदा तिवारी की हत्या हो गई। जिसमें रशीद खां, मजीद जागा व गंगाराम तिवारी को नामजद आरोपी बनाया गया था। रशीद खां अपनी पत्नी रुकसाना उर्फ लीलावती से मिलकर शारदा तिवारी की चल-अचल संपत्ति हड़पने की नीयत से शारदा प्रसाद की पत्नी के रुप में पेशकर राजस्व कर्मियों से मिलकर फर्जी अभिलेख तैयार कर चल-अचल संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए धमसा तिवारी ने पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी।
थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लीलावती उर्फ रुकसाना, रशीद खां, समीर खां उर्फ नवनीत, अब्दुल करीम खां उर्फ अनुरोग व अज्ञात राजस्व कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ