सुनील उपाध्याय
बस्ती:सोने चांदी के आभूषण खरीदते वक्त बेहद सावधानी रखने की जरूरत है नहीं तो आप विश्वस्त ज्वेलर्स से ठगी के शिकार हो सकते हैं । आपको पता भी नहीं चलेगा और ज्वेलर्स चंद मिली ग्रामों के कटौती से आपको हजारों रुपए का चूना लगा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती शहर के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान ऐश्प्रा ज्वेलर्स में घटतौली का मामला सामने आया है।
उपजिलाधिकारी से गंगा प्रसाद यादव की शिकायत पर गांधीनगर स्थित शो रूम में लगे कांटे की जांच में विधिक माप विज्ञान विभाग को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कराई गई कांटे की जांच में कांटे को शून्य करने पर कांटे द्वारा 600 मिलीग्राम का प्रदर्शन पाया गया।
मामले में अधिकारियों ने तोल कांटे को सीज करते हुए तोल बंद करने का निर्देश दिया है। यही नही एक माह में किए गए बिक्री के इनवॉइस को विभाग के सामने प्रस्तुत करने का दिशा निर्देश जारी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ