रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। वाहन से डीजल चोरी करने वाला गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। चोरों के वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी कर ली गयी। स्थानीय लोगों ने चोरी के डीजल लदे वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मगर चोर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप पर खड़ी एक ट्रक से डीजल चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ट्रक संख्या यूपी 36टी 2903 का चालक उदयराज रायबरेली से सीमेंट लादकर गोंडा जा रहा था। रात्रि लगभग तीन बजे वह आराम करने के लिए गौरवा खुर्द के पेट्रोल पंप पर रुका। वाहन खड़ा करके चालक सो गया। सुबह लगभग चार बजे शोरगुल सुनकर उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि सुबह टहलने और दौड़ने वाले तमाम लोगों ने एक जाइलो वाहन संख्या सीएच 01 एके 0331 को घेर रखा है। मामला पता चलने पर उसने जब अपनी डीजल की टंकी को देखा तो उसके होश उड़ गये। क्योंकि उसी की टंकी से तेल निकाला गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाइलो वाहन में रखे जरीकेनों में भरे डीजल सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जाइलो वाहन को कोतवाली ले आया गया है और ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ