इमरान अहमद
गोण्डा:उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है।राजधानी लखनऊ सहित कई ज़िलों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। तो कहीं कई इलाकों में पानी भर आया है।देर रात से बारिश होने से कई शहरों में तो सड़क तक धस गई तो कहीं पेड़ भी गिर गए हैं।गुरुवार को कोतवाली मनकापुर के सामने पेड़ गिर जाने से मनकापुर नवाबगंज मार्ग घंटों तक बाधित रहा। काफ़ी कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग द्वारा पेड़ काटकर आवागमन चालू कराया गया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ज़िलाधिकारी गोंडा ने 17 सितंबर को जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/परिषदीय विद्यालय/गैर सरकारी विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं।जिस संबंध में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त स्कूलों में छुट्टी रखने के आदेश जारी कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ