वासुदेव यादव
अयोध्या। खेलों से युवाओं में शारीरिक मानसिक विकास के साथ सामाजिक सद्भावना एवं आपसी प्रेम की भावना विकसित होती है। उक्त विचार राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के मौके व सरोजनी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित जिला वालीबाल संघ अयोध्या द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग के उद्घाटन अवसर पर श्याम क्लब अयोध्या परिसर में नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने व्यक्त किए।
श्री उपाध्याय ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि 21वीं शताब्दी में खेलों के माध्यम से दुनिया में भारत का विशेष स्थान हो और सभी भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक अवार्ड प्राप्त हो इसके लिए प्रयासरत रहना होगा। भारत सरकार राज्य सरकार खेलो और युवाओं के विकास से प्रयत्नशील रहते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान कर रही है।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मुरादाबाद आगरा गाजियाबाद बनारस लखनऊ गोरखपुर पुरुष वर्ग में मुरादाबाद उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ रेलवे गोरखपुर रेलवे बी एन एस डीबीए बनारस गोरखपुर इलाहाबाद अयोध्या की टीमें भाग ले रही हैं। महिला वर्ग की प्रतियोगिता प्रातः 8 से 1 तक तथा पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता अपराहन 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाना सुनिश्चित है।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर आयोजक व वालीबॉल संघ संरक्षक घनश्यामदास पहलवान व संयोजक रमेश कुमार ठेकेदार ने माननीय महापौर जी को अंग वस्त्र तथा प्रीतू दास ने माल्यार्पण कर सम्मान किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार सचिव वालीबाल संघ अयोध्या, चेयरमैन सीपी सिंह, विवेक सिंह बंटी, अम्बरीष सिंह भदौरिया, महन्त अवधेश दास, रविदास, विजय वर्मा, रामगोपाल वर्मा, राम अकील, मनोज सोनकर, जुनैद भाई श्यामजी सहित बड़ी तादाद में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ