आर के गिरी
गोण्डा:मनकापुर पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस दौरान जिगना चौकी इंचार्ज भी चोटिल हो गए।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक शुक्रवार की रात्रि थाना मनकापुर के चौकी जिगना प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार ओझा मय पुलिस बल के तलाश वांछित अपराधी व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि चौकी जिगना क्षेत्र के अन्तर्गत जमुआ पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास थाना मनकापुर का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा।घायल चौकी इंचार्ज
जिसने अचानक पुलिस वालो को देखकर जान से मारने की नियत से हमला करते पुलिस वालों पर फायर कर दिया।जिसमे चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा को गंभीर चोट आई। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग करते हुए मौके से आरोपी रामसजीवन पाण्डेय उर्फ थानेदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी रामसजीवन पाण्डेय उर्फ थानेदार के पैर में गोली लगी। आरोपी थाना मनकापुर का शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। जिसपर चोरी, लूट व बलवा समेत कई अन्य मुकदमे पंजीकृत है।
पुलिस ने रामसजीवन पाण्डेय उर्फ थानेदार पुत्र परमेश्वर दत्त पाण्डेय निवासी जमुआ जिगना थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के पास से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। मनकापुर पुलिस ने फिरहाल आरोपी के विरुद्ध जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक इतिहास
आरोपी रामसजीवन पाण्डेय उर्फ थानेदार का आपराधिक इतिहास भी है जिसमें धारा457,380,3/25,323,504,506,308,457,380, आबकारी अधिनियम,4/25,4/25,392,332,333,7सीएलए एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत मनकापुर कोतवाली में वर्ष 1996 से अब तक दस अलग-अलग मामले दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ