बी पी त्रिपाठी
गोंडा । बेटी दिवस के शुभ-अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शिवाजी के निर्देशन में रविवार को ग्राम सिसई बहलोलपुर में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा योग प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं समस्त बालिकाओं को बेटी दिवस की शुभकामना दी गई। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बेटी दिवस के शुभ अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक एवं लाभकारी है। योगाचार्य ने इस अवसर पर समस्त योग साधकों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उदगीथ, उज्जाई, प्राणायाम के साथ-साथ विशिष्ट योगासनो का अभ्यास कराया और उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ भरे जीवन में योग सबके लिए आवश्यक है।नियमित योगाभ्यास से बिना दवा के रोगों को ठीक किया जा सकता है।योगाचार्य ने अंत में कहा स्वस्थ्य, समृद्ध व संस्कारवान भारत बनाने के सपने को पूर्ण करने के लिए , योग को अपने दैनिक जीवन में अवश्य शामिल करें।इस अवसर पर विश्व कीर्तिमान बनाने वाली सिसई बहलोलपुर की माही गुप्ता और आस्था सुमन श्रीवास्तव ने बेहद कठिन योगासनों का प्रदर्शन करके बालिकाओं को नियमित योग के लिए प्रेरित किया।योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता का संकल्प आदर्श समाज की ओर बेटियों को मिले सम्मान तो बढ़े विश्व का स्वाभिमान। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता,आशीष गुप्ता,सलोनी गुप्ता, डाली गुप्ता, श्रद्धा सुमन श्रीवास्तव, अनामिका, सूरज,कोमल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ