एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में युवा भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए क्षेत्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड शिवगढ़ एवं गौरा में आयोजित कैम्प/प्रदर्शनी/मेले का अंत्योदय की संकल्पना एवं एकात्म मानव दर्शन की संकल्पना के प्रणेता पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने शासन की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, निराश्रित एवं दिव्यांगजन पेंशन, कृषि संयंत्रों, सभी प्रकार के ऋण, गरीब कल्याण योजना व कुम्भकार कल्याण योजना के तहत सैकड़ो लाभार्थियों को उपकरण, खाद्यान्न, कृषि बीज एवं इलेक्ट्रॉनिक चाक व प्रमाण-पत्र वितरित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विधायक ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवं हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन उत्थान पर समर्पित कर दिया और उन्ही के दिखाए मार्ग पर कार्य करते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सबको साथ लेकर सबका विश्वास हासिल करते हुए सबका विकास किया है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने एकात्म मानव दर्शन की अवधारणा को आत्मसात करते हुए बिना किसी भेद भाव के विकास करते हुए देश एवं प्रदेश की सामाजिक आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गौरा बृजेश पटेल, ब्लॉक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा, निवर्तमान प्रमुख गौरा राकेश सरोज, सीवीओ वी.पी.सिंह, बीडीओ शिवगढ़ जी.डी.शुक्ल, बीडीओ गौरा जितेंद्र यादव, प्रतिनिधि नीरज ओझा व शिवम ओझा, पूर्व प्रमुख गौरा वेद प्रकाश सिंह, हजारों की संख्या में लाभार्थी एवं क्षेत्रीय जन मानस मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ