बी पी त्रिपाठी
गोण्डा ।। एक तरफ जहां योगी सरकार कड़ा निर्देश जारी कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही न कर स्थानीय प्रशासन उन्हें बढ़ावा देने का काम कर रहा है। तालाबों की भूमि को पाटकर उसका अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर का है जहाँ बेखौफ होकर तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। पुलिस चौकी से मात्र कुछ दूरी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब की भूमि गाटा संख्या 927 पर विभागीय मिलीभगत कर खुलेआम अवैध निर्माण कार्य कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही अवधेश गोस्वामी नामक युवक द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध रूप से दो दुकान का निर्माण किया गया है। चर्चाओं की माने तो ग्राम पंचायत पहाड़ापुर सरकारी जमीनों का जखीरा है और कई लोग सरकारी भूमि हड़पने की फिराक में हैं। उक्त गांव में आये दिन सरकारी भूमि पर निर्माण को लेकर मामला थाना तक जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ