Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में बालकल्याण समिति किशोर न्यायबोर्ड हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

 बी पी त्रिपाठी

गोण्डा। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह की अध्यक्षता में बालकल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देवीपाटन परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के नवनियुक्त बालकल्याण किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पुलिस महानिरीक्षक ने प्रशिक्षण कार्यशाला में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जुवेनाइल केस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्याशाला के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियो के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर गुमशुदगी की सूचना मिलने पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाए। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में आये हुए विशेषज्ञों द्वारा भी भिन्न भिन्न विषयों पर विस्तार से बताया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र महोदय के द्वारा कार्यशाला में शिरकत करने आए श्री राम मनोहर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रो० के०ए० पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

         इस कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के अतिरिक्त डॉ0 वी0ए0 पाण्डेय एसो0प्रो0, वी0के0 सिंह डिप्टी सी0पी0ओ0, उपेन्द्र श्रीवास्तव चीफ कोआर्डिनेटर सी0सी0आई0ध्एस0ए0ए0 गोण्डा, बालकल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई, ए0एच0टी0यू0ध्एच0जे0पी0यू0, मण्डलीय यूनीसेफ व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे