सुनील उपाध्याय
बस्ती। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल की प्रथम वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी व संचालन मण्डलीय मंत्री सगीर खाकसार ने किया। मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए तहसील इकाइयों को सक्रिय किया जाएगा। बस्ती संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में प्रत्येक तहसील इकाइयों की बैठक संपन्न कराने के उपरांत जिला इकाइयों की बैठक कराई जाएगी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संगठन को सशक्त व मजबूत किया जाएगा। पत्रकार खबरों व विज्ञापन में प्रतिस्पर्धा करें, किंतु संगठन के बैनर तले एक साथ मिल बैठकर अपना दुख दर्द साझा करें। सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में डुमरियागंज, इटावा, बांसी, शोहरतगढ़ और नौगढ़ तहसील इकाइयां पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं। 4 अक्टूबर मंथन 2021 का आयोजन है।
बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी के नेतृत्व में हरैया, भानपुर, रुधौली व बस्ती सदर तहसील की इकाइयां भी शानदार काम कर रही हैं। संतकबीरनगर जनपद के धनघटा, खलीलाबाद व मेंहदावल की तहसील इकाइयां भी ठीक से काम कर रही है। सभी को नियमित बैठकें कराने का आग्रह किया गया है।
वर्चुअल बैठक में बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, सन्तकबीरनगर जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला व सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, बलराम त्रिपाठी, रितेश बाजपेई, सौरभ कुमार, कमलेन्द्र पटेल, दुर्गेश ओझा, महेंद्र श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, ने भी अपनी बात सहित रखी। बैठक में तीनों जनपदों के मण्डलीय व तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
वर्चुअल बैठक में पंकज त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह, मोहम्मद आफताब आलम अंसारी, डॉक्टर एस.के. सिंह, विश्व देव शर्मा, नफासत रिजवी,बुद्धि सागर मिश्रा, खगेंद्र प्रसाद मिश्रा बृजेश त्रिपाठी ,रविंद्र कुमार गुप्ता, संतोष कसौधान और पप्पू, सत्य प्रकाश शुक्ला, कृष्णा पांडेय,चंदा लाल ,एजाज अहमद, के के निर्भीक, गंगेश्वर मिश्र, बेचूलाल अग्रहरी, उमाकांत शुक्ला, नूर आलम सिद्धकी, राम नरेश चौधरी, अमरजीत यादव, तरीकत हुसैन, राजेश कुमार शास्त्री, संतोष पाल, मनीष कुमार मिश्रा आलोक मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ