सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के सल्टौआ ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायतों में अभी तक आवंटित आवासों को पूर्ण न करने पर लाभार्थियों को नोटिस जारी की गई है। बीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 20-21 में 1959 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया था, जिसमें से 1627 ने आवास पूर्ण कर लिया है।
इसमें से 32 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हें प्रथम क़िस्त प्राप्त हुए दस माह बीत जाने के बाद आवास का निर्माण कार्य अभी तक नहीं शुरू कराया है। इन्हें सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सप्ताह भर का समय देते हुए चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह में यदि निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ