रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज के परिसर में शनिवार को महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट के छात्रों का शारीरिक परीक्षण एवं भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। भारतीय सेना के प्रति युवाओं में बढ़ रहे रुझान को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया एवं परीक्षण के दौरान महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट के चालू सत्र में 28 सीट के लिए कराए गए परीक्षण में 78 छात्र एवं 15 छात्राओं ने हिस्सा लिया। एनसीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं का नाप तोल एवं उनके शारीरिक परीक्षण के साथ दौड़ भी कराई गई।
एनसीसी बटालियन टीम के प्रमुख सूबेदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में सफल हुए छात्रों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित भर्ती परीक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिक्षकों की टीम में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के एनसीसी मेजर राजाराम तथा डिग्री कॉलेज के डॉ.दीपक श्रीवास्तव, उमेश पाठक, डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर रविंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर विजय कुमार यादव, अमरीश मौर्य की देखरेख में यह परीक्षण एवं भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ