रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे छेड़छाड़, शोषण व अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षक बंधु इंटर कालेज में बालिकाओं को रक्षा के सूत्र बताए गए।
मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा बालपुर चौकी के शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज बालपुर में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी आपातकालीन 112, विमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108, 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत कविता इत्यादि के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता के लिए संदेश देने का कार्य किया गया। मिशन शक्ति टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद आलम, ललित कुमार, महिला आरक्षी प्रियंका भारती व महिला आरक्षी सुमन सामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ