डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:किसानों की मांग पर वजीरगंज में किसान हाट अबतक नहीं बनाया गया। यह इलाका सब्जी खेती का हब है। आजादी से अबतक यहां के सब्जी किसानों को अपनी मंडी नहीं मिल सकी है। कोरोनाकाल से पहले गोंडा-अयोध्या हाईवे पर थाना मुख्यालय के सामने सब्जी मंडी लगती थी। तकरीबन एक साल से यह मंडी अब गोंडा-अयोध्या हाईवे पर जमादार पुरवा पर लगती है। सब्जी मंडी न होने से सुबह 5 बजे से 10 बजे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रहती है। राहगीरों व गाड़ियों का आनाजाना तो दूर सड़क पार करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी न होने से इलाकाई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
दूसरी बाजारों में जाकर बेचनी पड़ती है उपज
कई गांवों के किसानों को उपज बेचने के लिए ताकना पड़ रहा है। उन्हें यहां मंडी न मिलने से पड़ोसी जिलों में बेचने जाना पड़ता है। सब्जी बिक्री के लिए किसानों को जिला मुख्यालय, बस्ती, गोरखपुर जाना पड़ता है। मंडी का उद्देश्य यही है कि क्षेत्र के किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए मंडी की दौड़ नहीं लगानी पड़े।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ