रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज गोंडा। विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम नगवा कला के मजरा झमैयन पुरवा के पास की है। की सूचना प्रशासन को दे दी गयी है। ग्राम दत्तनगर के मजरा सुदई पुरवा निवासी मोहित मिश्रा के पशु अन्य पशुओं के साथ झमैयन पुरवा के पास घास आदि से अपना पेट भरने का प्रयास कर रहे थे। सभी पशु विद्युत पोल के आस पास पहुंच गये। विद्युत पोल के स्टे वायर में विद्युत करेंट था, मोहित कुमार मिश्रा की मवेशी स्टे तार की चपेट में आ गयी। जिससे उसमे प्रवाहित हो रहे विद्युत करेंट की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पत्र मिला है, जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
वही विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर के मजरा नैनुआ जगन्नाथपुर निवासी अशोक कुमारी ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके मकान के ऊपर से विद्युत लाइन बनी है। जो उसके परिवार के लिये खतरे का सबब बन चुकी है। किसी भी समय इससे घटना घटित हो सकती है। उसने मकान के ऊपर से लाइन हटाकर अलग शिफ्ट कराने की मांग की है। अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ