रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक माह तक चलने वाली ऐतिहासिक श्रीराम लीला का शुभारंभ वेदमन्त्रों व मन्त्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण से किया गया। भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ गुरुवार को ऐतिहासिक श्रीराम लीला उत्सव का शुभारंभ हो गया। नगर के गड़ाही बाजार में स्थित श्रीराम लीला भवन में विधि विधान से पूजन अर्चन कर ध्वज यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीराम लीला मैदान बस स्टॉप पहुंची। जहां नर्सिंग द्वार पर भूमि पूजन व ध्वजारोहण के साथ रामलीला मंचन का आगाज हुआ।
करीब दो सौ वर्षों से यहाँ प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन होता आ रहा है। विगत दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रामलीला का मंचन बड़े मंच पर न होकर सिर्फ रामायण गान के साथ बहुत ही सादगी के रूप में पूजन अर्चन हुआ था। इस वर्ष शासन के निर्देशन में कोविड नियमों का पालन करते हुए रामलीला कमेटी द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष श्रीराम लीला उत्सव धूमधाम मनाया जायेगा।
जिसमें स्थानीय एंव बाहरी कलाकारों के माध्यम से प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जायेगा। ध्वज यात्रा के दौरान रामजीलाल मोदनवाल, अरुण वैश्य, अरमान पुरुवार, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पाण्डेय, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, मोहित पाण्डेय, आशीष गिरी, उमेश चंद्र मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ