डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोण्डा:बुधवार को पूरेडाढ़ू में नये कोटे के चयन में ब्लाक अधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में दो लोगों के बीच गिनती कर चयन किया गया। निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि कोटे के चयन में वीडियोग्राफी के साथ किया गया।
मंजू तिवारी को 416 व नमिता पांडेय के पक्ष में 386 लोग रहे।
नमिता पाण्डेय ने खंड विकास अधिकारी वजीरगंज को कोटा चयन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए दोबारा बैठक कराने का ज्ञापन दिया है। दिये गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि चयन प्रक्रिया के दौरान समर्थन में आये ग्रामवासियों के साथ लगभग 60 से 65 लोग दूसरी ग्रामसभा से आये थे।
जिन्होंने अपना समर्थन दिया है। आरोप यह भी है कि लोगों का आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र नहीं देखा गया, जिससे दूसरे ग्रामसभा के लोगों ने भी समर्थन में अपनी गिनती करा ली है। न्यायिक जांच करवाकर पुनः चयन कराया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ