एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। हिंदी दिवस के अवसर पर पट्टी क्षेत्र के रमईपुर चौराहा स्थित विद्यालय परिसर में बुधवार को काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी के वंदना से कवि जयराम पांडेय राही ने किया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज यादव ने सभी को बैज लगाकर व अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत किया। जयराम पांडेय ने पढ़ा कि देश की आन-बान और स्वाभिमान है हिंदी, हमारे देश भक्त राष्ट्र की पहचान है हिंदी तो श्रोता झूम उठे। युवा कवि शेष नारायण दुबे ने हिंदी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए रचना सुनाई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी द्वितीय के प्रधानाचार्य सर्वेश मिश्रा ने कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की पहचान है। इसमें जो अपनापन है, वह अन्य किसी दूसरी भाषा में नहीं है।विनय व्यास ने कहा कि हिंदी की महिमा बहुत ही विशिष्ट है। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लाल बहादुर यादव ने की। इस अवसर पर दिनेश तिवारी, विनय पटेल, विपिन यादव, विनय यादव, मनोज पाल, विवेक यादव, मोहित यादव, दिलीप यादव, सचिन यादव, जयप्रकाश तिवारी, अंकुर यादव आदि मौजूद रहे।