बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावी समर को देखते हुये जहाँ एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी के दिग्गजों द्वारा प्रदेश के जनपदों में जाकर सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी मिशन 2022 के फतेह के लिये कहीं पीछे नहीं दिख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाज वादी पार्टी अभी से जमीनी स्तर पर काम करने में जुट गई है। पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी जहाँ एक ओर सरकार की कमियों को जनता के सामने लाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी संगठन विस्तार में लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 298 कर्नलगंज अन्तर्गत किसान इण्टर कालेज भंभुवा में समाजवादी पार्टी छात्र सभा की एक बैठक हुई जिसमें इंजीनियर रोहित कुमार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश सचिव का अहम दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह,सिद्धार्थ सिंह जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा,सरदार सिंह, लव सिंह,कुश सिंह,सुनील सिंह,गिरिजाशंकर सिंह,आशुतोष सिंह एवं हर्षवर्धन मिश्रा सहित पार्टी के अन्य अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्तागण काफी संख्या में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ