रजनीश/ज्ञान प्रसाद
करनैलगंज(गोंडा)। तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को चक्का जाम तालाबंदी के बाद गुरुवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है,जब तक तहसीलदार की हठधर्मिता समाप्त नहीं होती या उनका स्थानांतरण नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और प्रशासन यदि सुनवाई नहीं करेगा तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
भारी बरसात के बावजूद निर्धारित समय पर अधिवक्ताओं का धरना सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गया जो शाम 4 बजे तक चला। धरना प्रदर्शन में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र, मंत्री सूर्यकांत तिवारी, उपेंद्र तिवारी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सुशील सिंह, वीरेंद्र विक्रम तिवारी, श्यामधर शुक्ला, हरिशंकर मिश्र, अरविंद शुक्ला, अरुण कुमार मिश्र, सत्यनारायण सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, इकबाल अहमद, नागेंद्र मिश्र, रवीश सिंह, उमेश श्रीवास्तव, ग्रामसभा मिश्र, उग्रसेन मिश्र, गोपाल तिवारी, सुशील सिंह, विजय शंकर अवस्थी, सुरेश गोस्वामी, अंकित सिंह, लालबाबू मिश्र, प्रभात मिश्र उर्फ अंशु मिश्र, मनीष मिश्र, अजय मिश्र, फूल चंद्र शुक्ला, जगदीश तिवारी, रंग बहादुर सिंह व अन्य अधिवक्ता मय मुंशी,स्टांप वेंडर आदि धरने पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ