रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत फत्तेपुर कोटहना में न्याय पंचायत स्तरीय गोष्ठी/जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनाथ व संचालन बीज भंडारण करनैलगंज के प्रभारी आशीष साहू ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष चौहान ने फसल का अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराते हुये फसल अवशेष के निस्तारण के बारे भी विस्तार से बताया और अवशेष न जलाने की जनता से अपील भी की। न्याय पंचायत प्रभारी अनूप वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे। मदनमोहन सिंह, सरजू प्रसाद, मोतीलाल, गंगा राम, पंचम आदि कृषक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ