आरके•गिरी
गोण्डा:मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खासकी सूचना पर डकैती की योजना बनाते समय दो अवैध तमंचा व चोरी के माल सहित 3 युवको को ग्रिफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना मनकापुर पुलिस तथा एसओजी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर डकैती की योजना बनाते समय 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 29 नये व पुराने मोबाइल फोन, 10 चार्जर, चोरी करने के उपकरण, व जामातलाशी के दौरान आरोपी योगेश प्रताप सिंह व रामानन्द के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा मय 01-01 कारतूस व अभियुक्त सुशील गुप्ता उर्फ बाबू के कब्जे से 01 नाजायज चाकू व घटना में 01 मोटरसाइकिल बरामद किया है। बरामद मोबाइलों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि ये मोबाइल हम लोगो ने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25.07.2021 की रात्रि में कस्बा मनकापुर में स्टेशन रोड स्थित डीके मोबाइल शॉप से चोरी किए थे।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार गिरफ्तार के कब्जे बरामद 29 मोबाइल 10 चार्जर जिसकी कीमत लगभग-1,50,000/- रुपये है। चोरी करने के घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/-रुपये का आंकलन किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि तीनों आरोपी मनकापुर थाना क्षेत्र के खेसरी अम्बरपुर गांव निवासी योगेश प्रताप सिंह पुत्र श्री राम सिंह का मनकापुर-झिलाही रोड स्थित पंगुलनगर में मकान है यही पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी रामानन्द पुत्र लालचंद कोरी और मनकापुर कस्बे के पटेलनगर निवासी सुशील गुप्ता पुत्र राम किशोर इकट्ठा होकर चोरी के रकम का बटवारा करते थे। जहां से इन्हें ग्रिफ्तार कर विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ