आर के गिरी
गोण्डा: बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद है। शराब की दुकान से घर जा रहे शराब सेल्समैन को बदमाशो में गोली मारकर नगदी,मोबाइल व बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने गंभीर दशा में उसे रेफर कर दिया।
घायल के भाई शिवनाथ जायसवाल के अनुसार गोण्डा जनपद तरबगंज थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव निवासी रामशंकर जायसवाल देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के तिवारी बाजार में स्थित देशी शराब ठेके पर के सेल्स मैन का काम करता है।
जहां शनिवार को देर रात लगभग 11 बजे दुकान से घर आते समय टिनवां कुंआ के पास बदमाशो ने उसे गोली मारकर नगदी,मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने राम शंकर को लखनऊ रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने पीठ में लगी गोली निकाली।
बोले क्षेत्राधिकारी सदर
कोतवाली देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसके ही गांव के दो लोगो के विरुद्ध मु0अ0स0- 324/21 धारा- 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ये तथ्य प्रकाश में आया कि दोनो पक्षों के मध्य प्रधानी की रंजिश है। प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ