रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। वैक्यूम ट्राली फटने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। निविदा व संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से विभागीय अधिकारियों की मुशीबत बढ़ गई है। मामला विद्युत उपकेंद्र भँभुआ से जुड़ा है। बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर के निविदा/संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में धरना दे रहे हैं।जिसमें भँभुआ के कर्मचारी भी सामिल हैं। गुरुवार की सुबह विद्युत उपकेंद्र भँभुआ की वैक्यूम ट्राली ब्लास्ट हो गई। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे क्षेत्र की एक लाख आवादी के साथ ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के आवास की विद्युत व्यवस्था प्रभावित है। अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह भँभुआ टाउन फीडर के वैक्यूम ट्राली में ब्लास्ट हो गया है। जिससे पॉवर हाउस के सभी फीडर बाधित हैं, उन्होंने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात निविदा/ संविदा कर्मचारी अपनी सात मांगो को लेकर लखनऊ में धरने पर हैं। जिससे समस्या उतपन्न है, फिर भी विभाग के स्थायी कर्मचारियों की मदद से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ