गिरवर सिंह
झांसी जनपद की तहसील मऊरानीपुर की ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना भरपूर की जा रही है और लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सैकड़ों गो वंश छुट्टा घूमते नजर आ रहे हैं जिससे किसान दिन रात अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर रहने को मजबुर है।आज ऐसा ही नजारा ग्राम कंचनपुरा की सड़क के पुल पर सैकड़ों की संख्या में गाय बैल सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं जबकि उक्त पुल के रास्ते से रानीपुर भकोरा ,लुहरगाव,कबूतरा डेरा दर्जनों ग्रमो के लिए सैकड़ों की संख्या में वाहन निकलते हैं वाहन चालक सावधानी से बाहन निकालने के बाद भी गो बंश जब आपस में भिड़ जाते हैं तो उस समय राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते है ऐसे में स्थानीय प्रशासन व विकासखंड प्रशासन को चाहिए कि अन्ना जानवरों का कहीं पुख्ता इंतजाम करके गौशाला में अंदर किया जाए क्योंकि यह जानवर पास में लगे खेतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हो जाता है पशु पालने वाले पशुओं को रखते हैं ऐसा नहीं कि यह सभी जानवर कहीं और से आए हो सभी जानवर इसी नगर व ग्राम पंचायतों से एकजुट होकर पुल पर खड़े रहते हैं क्षेत्र वासियों ने उप जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अन्ना जानवरो को गौशाला में पहुंचाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ