कृष्ण मोहन
गोंडा:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा ने सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर अयोध्या खंड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक विधायक विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे।
मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला महामंत्री राधा मोहन पांडे ने स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा सेवानिवृत्त शिक्षकों के त्याग और बलिदान से ही शिक्षक शून्य से शिखर तक पहुंचा है आगे भी आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है उन्होंने वर्तमान पीढ़ी के लिए शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक साथी एकजुटता का परिचय दीजिए सरकार के लाली पाप में मत आयें।। सरकार का शिक्षकों की जायज मांगों के प्रति उदासीन रवैया है और वह हठधर्मिता पर उतारू है।जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की रीढ़ है उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व अनुभव हो रहा है उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक भिन्न-भिन्न गुटों में बंटा जिससे उसकी परिलब्धियां छीनी जा रही है।जिला महामंत्री राधा मोहन पांडे ने संगठन पर विस्तृत प्रकाश डाला और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, स्वबित्तपोसित
माध्यमिक विद्यालय के सम्मानजनक मानदेय कंप्यूटर एवं व्यवसायिक, पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने पर उदासीन है। कार्यक्रम को धर्मवीर सिंह, हमीदुल्ला, विनय कुमार शुक्ला आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रधानाचायों, राजकीय विद्यालय के शिक्षकों संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों मदरसा के शिक्षकों एवं प्रधानाचायों, अनिरुद्ध पांडे, शेषमणि त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद, रामधन यादव, आमोद प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राम नगीना यादव, प्रसाद मौर्या, मुस्ताक अहमद, मक्के दीन अंसारी, रमाकांत शुक्ला आदि को साहित्य एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आर बी सिंह बघेल, प्रतिभा त्रिपाठी, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, जय नारायण गुप्ता, सुनीता रानी, अमित यादव, अनुपम पांडे, बृजेश प्रताप सिंह, रोशन लाल, संतोष कुमार मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ