एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की जनता के सहयोग से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में योगी ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया, 2017 में जो हमने वादे किए उसको एक अभियान के रूप में लेकर शनै शनै सभी को पूर्ण करने का कार्य किया। यह बातें शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित वेबिनार को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि विचारधारा से ही परिवर्तन संभव है।
भाजपा ने मोदी के आह्वान पर सेवा ही संगठन पार्ट वन एवं पार्ट 2 सफलतापूर्वक संचालित किया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं। सभी विपक्षी नेता कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन हो गए थे, किन्तु भाजपा के कार्यकर्ता ही है जो अपनी जीवन की परवाह किए बगैर मोदी के आह्वान पर अपने गांव घर गरीब जनता की सेवा का बीड़ा उठाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले बीमारू राज्यों में राजस्थान उत्तर प्रदेश जोड़ा जाता था वही उत्तर प्रदेश के लिए निवेश की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बीस हजार से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। वेबिनार को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्य नाथ की सरकार ने प्रस्तुत किया इससे साबित होती है कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए किस तरह से कृत संकल्पित है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में आज उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जो सपा बसपा के कार्यकाल में कहीं नीचे था। उन्होंने कहा कि 4 सालों में 5200000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, लगभग तीन लाख युवाओं को संविदा पर सरकारी नियुक्तियां मिली इसके खिलाफ लोगों को एमएसएमई इकाइयों में दो लाख करोड़ का विकास के लिए यूपी सरकार द्वारा 56724 54 रुपए लघु उद्यमों को 2000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है । लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का सफल आयोजन किया गया जिसमें 70 देशों के 3000 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। उन्होंने सरकार विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कहता हूं कि अपना बूथ जीता समझो चुनाव जीता है।अभियान के शुभारंभ के साथ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी करनी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उक्त वक्तव्य को जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने सभी शक्ति केंद्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से शत-प्रतिशत पालन करने के लिए आह्वान किया।श्री मिश्र ने प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रतापगढ़ के सभी कार्यकर्ता 2022 चुनाव में पूरी ताकत और इमानदारी से पार्टी के साथ खड़े रहेंगे। आयोजित वेबिनार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह व मनोयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्बोधन को जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र के नेतृत्व में जनपद के सभी 527 शक्ति केंद्रों पर सहभागिता कर सुना।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ