सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के कोतवाली क्षेत्र के बड़ेवन चौराहे से आगे मारपीट की सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने सिपाही का वायरलेस हैंडसेंट भी तोड़ दिया। कोतवाल शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली के हेड कांस्टेबल अमरेश कुमार राय ने तहरीर दी। जिसमें बताया है कि बीस सितंबर की देर रात करीब सवा ग्यारह बजे बड़ेवन चौराहे से बांसी मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर करीब सौ मीटर आगे एक मारपीट होने की सूचना मिली। बड़ेवन चौकी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने पहले पुलिस कर्मियों से मारपीट की और उनके पास रखा हैंडसेट को तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल के सिर व पैर में चोट आई। सूचना पर पुलिस टीम पहुंचती इसके पहले ही वह सभी फरार हो गए। कोतवाली में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी नीरज, गोल्डेन, छोटू व सूरज पता अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ