आर के गिरी
गोंडा। थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के जफरापुर गांव मेें गर्म चाकू से बहू को जलाने के मामले मेें पीड़िता ने थाने में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के गौरवा खुर्द गांव के रहने वाले धनीराम की बेटी राधा देवी ने थाना उमरी बेगमगंज में मंगलवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी तीन साल पहले थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के जफरापुर गांव के मजरे बरईनपुरवा के रहने वाले सियाराम के बेटे सुनील कुमार के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज की मांग के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से भगा दिया था।
मगर रिश्तेदारों के बीच हुई पंचायत के बाद वह दोबार ससुराल जाकर रहने लगी। आरोप है कि पति सुनील कुमार, ससुर सियाराम, सास आरती देवी, ननद देवकी व अजय कुमार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसे गर्म चाकू से जला दिया। उसने अपने भाई को फोन करके पूरी बात बताई। भाई के पहुंचने पर उसके साथ मायके आ गई। राधा देवी की तहरीर पर थाना उमरी बेगमगंज में पति सुनील कुमार, सास आरती देवी, ससुर सियाराम, ननद देवी व अजय कुमार के खिलाफ प्रताड़ना, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज करूणाकर पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ