सुनील उपाध्याय
बस्ती।बारिश के साथ चली तेज हवाओं गन्ने व धान की फसल प्रभावित हो गई। संपूर्णानगर क्षेत्र में बुधवार पूरी रात बृहस्पतिवार पूरा दिन हुई बारिश से जहां फसलों को फायदा हुआ है। वहीं पर बारिश के साथ चली तेज हवाओं के झोकों ने धान व गन्ने की लहलहाती फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। विकासखंड कप्तांगज कौड़ी कोल बुजुर्ग में अरुण कुमार, ब्रजभान चौधरी , धर्मेंदर ,भीम चौधरी समेत तमाम किसान हुए परेशान |
बारिश के साथ तेज हवाओं से कुछ जगहों पर धान व गन्ने की फसल को जमीन पर गिर गई है। जिससे किसानों की धान की कच्ची फसल का काफी नुकसान है।
वहीं दूसरी तरफ तैयार हो रही फसल तिल, उर्द में ज्यादा पानी लग जाने से काफी नुकसान देखने को मिला |
जिससे किसानों की धान की कच्ची फसल का काफी नुकसान है। इन दिनों किसानों की धान की फसल में बाल लग रही थी , लेकिन बारिश के साथ चलने वाली हवा का फसलों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। फसलें हवा के साथ गिर कर जमीं से बिछ गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ