रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे चार बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा कार्य शुरू न किए जाने पर एसडीएम ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि विधानसभा करनैलगंज के बीएलओ द्वारा कार्य न करने की स्थिति में करनैलगंज के 4 बीएलओ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 37 अजय कुमार वर्मा सफाई कर्मी, बूथ संख्या 83 कृष्ण देव सिंह नलकूप चालक, बूथ संख्या 174 सुंदरलाल रोजगार सेवक एवं बूथ संख्या 317 अनिल कुमार सफाई कर्मचारी द्वारा बूथ पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे में उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर एवं बीएलओ निर्वाचन कार्य अभियान चलाकर यदि कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्राथमिकता के तहत इस कार्य को अंजाम न मिलने पर कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ