रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस का मोहल्ला क्लास सफल हो रहा है। पुलिस की क्लास में बालिकाओं व महिलाओं की रुचि देखने को मिल रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत मंगलवार को थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा करनैलगंज ग्रामीण स्थित सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन अल्लीपुर गोकुला में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के रोकथाम के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित किया। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया एवं उनकी समस्याओं को सुना। इसके अलावा पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम में मुख्य आरक्षी गिरजा शंकर तथा मिशन शक्ति टीम के सदस्य आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी ललित कुमार,महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ