रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। फर्जी तरीके से लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए ताना मारने से छुब्ध होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। आत्महत्या के पूर्व उसने गांव के तीन लोगों पर परेशान करने का वीडियो पर बयान देकर आत्महत्या की थी। तथा फांसी लगाने के पूर्व उसने मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर अपना बयान दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने ताना मारने व आरोप लगाने वाले तीन अभियुक्तों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दूदी का है।
वीडियो
यहां के निवासी हीरालाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह ग्राम दूदी के मजरा विजयराज पुरवा का निवासी है। गांव की एक लड़की किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग गई थी। जिसको लेकर गांव के ही लवकुश, भोलानाथ, राम शंकर ने मिलकर उसके बेटे तीरथराज उम्र 30 वर्ष को आरोपी बताते हुए लड़की भगाने का आरोप लगा रहे थे। जबकि उसका लड़का निर्दोष था। इन लोगों द्वारा ताना मारने की वजह से छुब्ध होकर उसके बेटे ने गांव के बाहर बाग में स्थित एक जामुन के पेड़ से 3 सितंबर को सुबह 10 बजे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बाद में उसके मोबाइल से बनाया गया वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मृतक के पिता हीरालाल की तहरीर पर तीन आरोपी लवकुश, भोलानाथ व राम शंकर के विरुद्ध धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार तिवारी बताते हैं कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एक वीडियो वायरल हुआ था उसके आधार पर पर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ