बी पी त्रिपाठी
गोंडा। करनैलगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में आठवें दिन भी अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि तहसीलदार की हठधर्मिता समाप्त न होने तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसीलदार का कुछ ही दिन में भूमाफियाओं से गहरा सम्बन्ध हो गया है। जिससे न्याय प्रभावित हो रहा है। त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि धारा 34 व धारा 38 की अविवादित पत्रावलियों की भी सुनवाई तहसीलदार नही कर रहे हैं। बैनामा के दाखिल खारिज की पत्रावलियों में लेखपाल से अवैध वसूली करवा रहे हैं। आम जनता के शिकायती पत्र पर कोई आदेश न करके उसे अपने पास रख लेते है। जिससे जनता की समस्या बढ़ गई है। मंत्री सूर्य कांत तिवारी उर्फ वेद, रामसुरेश तिवारी, सत्यनरायन सिंह, हृदय नरायन मिश्र, सुभाष तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने अनशन को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे। रामसभा मिश्र, सुशील सिंह, वीरेंद्र विक्रम तिवारी, हरिशंकर मिश्र, पंकज सिंह, प्रताप बली सिंह अकबाल अहमद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ