रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बेसिक शिक्षा महानिदेशक एंव सचिव अनामिका सिंह ने सोमवार को जिले और प्रदेश के अधिकारियों के साथ करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम धौरहरा स्कूल पहुंची। जहां छात्राओं ने उनका स्वागत किया। वह सीधे कक्षा कक्ष में जाकर छात्रों से बातचीत की और उन्हें पुस्तक वितरित किया।
छात्रों से उन्होंने कोविड के बाद स्कूल आने के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि मैम बहुत अच्छा लग रहा है। सचिव ने कहा इतने अधिक बच्चे इस बात का प्रतीक है कि स्कूल में शिक्षकों द्वारा बहुत मेहनत की जाती है।
बच्चों के रचनात्मकता को देखकर नोडल अधिकारी बहुत खुश हुई। महानिदेशक को स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने अपनी लिखी हुई पुस्तकों भेंट किया।
नोडल अधिकारी अनामिका सिंह के साथ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन ने स्कूल में पौध रोपण कर पानी दिया।
इस दौरान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, जिला समन्वयक पंचायती रमन , मजिस्ट्रेट वीर बहादुर यादव, ग्राम प्रधान मायाराम, विद्यालय प्रबंध अध्यक्ष नकछेद, राम कुमार सिंह, भालेन्दु कुमार सिंह, राजकुमार, उत्तम प्रसाद, पप्पू कुमार सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। दूसरी तरफ कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज जहां प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा कक्षा-कक्ष का अवलोकन किया गया। यहाँ विद्यालय दो पालियों में संचालित पाया गया।
सभी बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल में पढ़ाई करते देख नोडल अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों से रूबरू हुई। बच्चों ने भी उन्हें बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को नए सत्र की पुस्तकें भी वितरित किया। नोडल अधिकारी व बीएसए ने विद्यालय परिसर नीम व आवंला का पौधारोपित किया।
इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक वकील अहमद, चितरंजन त्रिपाठी, गौसिया शम्सी, नीतू सिंह, फरहत जहां, रेशमा, शालू श्रीवास्तव, अनुदेशक शानिया सिद्दीकी, आरती निषाद, शिक्षा मित्र प्रदीप कुमार मौर्य, अनुचर प्रदीप कुमार उपस्थित मिले।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ