फ़राज़ अन्सारी ब्यूरो चीफ बहराइच
जनपद बहराइच में 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के प्रांगण में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी - अंग्रेजी शब्द कोष प्रतियोगिता करवाया गया । इस समारोह में वाहिनी व अधीनस्थ समवायों के सभी कार्मिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर श्री स्वर्णजीत शर्मा , द्वितिय कमान अधिकारी / कार्यवाहक कमांडेंट 59 वी वाहिनी द्वारा बताया गया की हर साल 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके उपलक्ष में हर साल 01 सितंबर से 15 सितंबर के बीच हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है । साथ ही हिंदी भाषा का महत्व एवं हिंदी दिवस के इतिहास का उल्लेख करते हुए उन्होनो बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को देश की राजभाषा बनाने का कैसला लिया गया था और तदोपरांत पहला हिंदी दिवस 1953 में मनाया गया | इसके साथ ही जवानो को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्मिक निबंध लेखन एवं हिंदी - अंग्रेजी शब्द कोष प्रतियोगिता में उत्कृष्ट अंक लायेगे उन्हें उच्च कार्यालय द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा | इन प्रतियोगितायों में कार्मिको की हिस्सेदारी जोशपूर्ण रही एवं श्री संतोष कुमार निमोरिया सहायक कमांडेंट , श्री गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट , निरीक्षक ( संचार ) राजपाल एवं उप - निरीक्षक ( मंत्रा . ) लईक अहमद ने इन प्रतियोगिताओ का संचालन किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ