रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज के सभागर में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। जिसमें शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंथन किया गया। वहीं निर्धारित अवधि में सभी योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डीआईओएस ने प्रधानचार्यों को निर्देशित किया कि शाशन से जारी शैक्षिक कलेंडर, छात्रवृत्ति योजना, मतदाता जागरूकता अभियान, फिट इंडिया क्विज, विद्यालय के नामांकन संबधित बिंदुओं को समयबद्ध पूर्ण किए जाएं। इस मौके पर कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य, एनसीसी मेजर राजाराम, उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय करनैलगंज की प्रधानाचार्य अमिता पाण्डेय, किसान इंटर कालेज भंभुआ के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, तुलसी स्मारक इंटर कालेज परसपुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज कटरा बाज़ार, शिक्षक बंधु इंटर कालेज बालपुर सहित तमाम इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ