रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दो सप्ताह पूर्व जला ट्रांसफार्मर बिजली अधिकारियों की लापरवाही से नही बदला जा सका। जिससे ग्रामीण चिराग की रोशनी में रहने को विवश हैं। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय उपकेंद्र कटरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत असरना पहाड़ापुर का ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिन से खराब है। जिससे उक्त गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प है। बार-बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर सही नहीं किए जाने को लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
असरना गांव में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है जो पिछले दो सप्ताह से खराब है। ग्रामवासी मुकेश उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, अखिलेश कुमार, राजकुमार, माधवराज, सत्यप्रकाश, वेदप्रकाश, जावेद श्यामू, राम समुझ सहित दर्जनों ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा अभी तक ट्रांसफर नहीं बदलवाया गया। जिससे ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा ट्विटर के माध्यम से यूपीपीसीएल, मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड, सहित डीएम को ट्वीट किया गया और ट्विटर से उन्हें शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन भी मिला। लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। इस संबंध में एक्सईएन प्रसून त्यागी का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है शीघ्र ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाकर विद्युत बहाल करवा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ