गिरवर सिंह
झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील का यह ग्राम नयागांव के मोहल्ला दलित बस्ती सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है जहां आज पूरे उत्तर प्रदेश में बुखार एक महामारी का रूप ले रहा है वहीं इस गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी महीनों से नहीं आता घर-घर में बुखार ,सर्दी,खांसी आदि है बीमारियों से ग्रस्त है।
ग्रामीणों ने बताया अभी तक हमारे गांव में वैक्सीनेशन नहीं हुआ । जिससे उन लोगों को बाहर मेहनत मजदूरी पर नहीं लगते।और इन लोगों को दिल्ली से भगा दिया।वीडियो
शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में वैक्सीन लगवाए जाने की बात कही। पंचायत में सैकड़ों महिलाओं ने कहा साहब हमारी सुनने वाला कोई नहीं है हम लोग हरिजन हैं यहां पर हम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।ग्रामीणों के बोल
शौचालय पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन और भी कई योजनाएं हैं जो हम लोगों को नहीं मिलती हमारे साथ भेदभाव किया जाता है मोहल्ले के लगभग डेढ़ ,दो सौ लोग दिल्ली में मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण करते हैं तब जाकर घर का चूल्हा जलता है आने जाने के लिए ना रोड बना है ना बिजली मिलती हैग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां आशा नहीं आती है अस्पतालों में यहां सफाई कर्मी नहीं आता है महीनों में इनको तत्काल यहां से ट्रांसफर किया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ