रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की चौपाल व स्कूल, कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम का सिलसिला तेजी से चल रहा है। अपराधों की रोकथाम के लिये शासन के निर्देश व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए टीम द्वारा गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवीतिलमहा स्थित सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में चौपाल लगाया गया।
जिसमे महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन ने छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने के लिये प्रेरित किया। सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस 102 व 108 के बारे में विस्तार से बताया। यही नही आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये। आरक्षी अभय प्रताप यादव, ललित कुमार सहित टीम के अन्य सदस्य के साथ भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ